
बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के घर बैठे ऐसे चेक करे बिहार बोर्ड 10वी दसवीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड दसवीं की बोर्ड परीक्षाओ के रिजल्ट आज जारी कर दिय गए है परीक्षा में शमिल हुए उमीदवार के लिए रिसल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर मौजूद है रिजल्ट बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा जारी किया गया है तथा इसे चेक करने के लिए डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
छात्रों की आदिक संबिहार बोर्ड 10वी रिजल्ट आज। जानिए कब और कैसे क्र पाएंगे चेक।
रिजल्ट चेक करने में फिलहाल उम्मीदवारों को थोड़ी समस्या हो सकती है क्योकि हेवी लोड के कारण वेबसाइट अंरिस्पॉन्सिवहो सकती है। ऐसे में उम्मीदवार धैर्य रखे तथा कुछ देर में वेबसाइट को रीफ्रेस्स करते रहे।
बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिसद १०वी की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट bihaboardonline .in पर जारी कर दिया गया है । इस वर्ष की १०वी परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए छात्र अपना रिजल्ट SMS द्वारा चेक कर सकते है। छात्रों को मार्कशीट मोबाइल पर SMS के रूप में भेज दही जाएगी। अपना रिजल्ट SMS पर मांगने के लिए उम्मीदवार BSEB < रोलनंबर। लिखकर 56263 पर भेज सकते है। रिजल्ट मोबाइल के माधयम से मोबाइल पर आ जायेगा।
बता दे की 12 वी का रिजल्ट बोर्ड पिछले माह ही जारी कर चूका है। इस बार 12 वी और 10 वी का रिजल्ट अलग अलग जारी किया गया है जबकि पिछले वर्ष 2019 में दोनों परीक्षा के रिजल्ट एक साथ ही जारी कर दिए थे। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है तथा यदि फिर भी उम्मीदवार को ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक jansatta .com भी उपलब्ध है।
इस साल , 12,04,030 छात्र पास हुए है। पास हुए छात्रों में से कुल 6,13,485 लड़के है जबकि 5,90,545 लड़किया है।
हर दिन 14 घंटे पढ़ाई करके हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में मारी बाजी।
Our Social Groups
Click Here | |
Click Here | |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |
Join us on Telegram(For Daily all type news papers join this.) | Click Here |
Recent Comments